इकदिल:- नगर पंचायत इकदिल में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में 55 प्रतिशत शांति पूर्वक ढंग से मतदान हुआ l चुनाव में भाजपा से सरिता कठेरिया, सपा से प्रवीन कुमारी, निर्दलीय साधना दोहरे, अनीता कुमारी सहित चार प्रत्याशी मैदान में हैं l मतदान के दिन सभी दलों के नेताओं ने इकदिल में डेरा जमाये रखा lवारिश होने के कारण सुबह के समय एक घंटे तक धीरे मतदान हुआ।
मतदान स्थलों पर जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान सहित सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे l भाजपा की पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया ने अपने पुत्रों सोनू व मोनू कठेरिया के साथ प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर में अपने मत का प्रयोग किया l नगर पंचायत अध्यक्ष फूलन देवी के निधन से यहाँ दोबारा चुनाव कराया गया l