भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- सम्पूर्ण श्रृष्टि का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त सहित विभिन्न इष्टदेवों की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा एवं शिव मन्दिर का जीणोद्धार का तीन दिवसीय ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम आगामी 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक क्षेत्र के ग्राम बेर में आयोजित किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम संयोजक डा0 मुकेश सक्सेना (न्यू एपैक्स सिटी हॉस्पीटल दिल्ली) ने देते हुए बताया कि कायस्थ समाज के तत्वाधान में जीर्णोद्धार प्राण प्रतिष्ठा त्रिदिवसीय ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्र के ग्राम बेर स्थित संकटमोचन प्राचीन हनुमान एवं शिव मन्दिर पर सम्पूर्ण श्रृष्टि का लेखा-जोखा रखने वाले भगवान श्री चित्रगुप्त सहित हनुमान जी, शिव परिवार, रामदरबार, राधाकृष्ण, माँ दुर्गा, शनिदेव आदि इष्टदेवों की प्राण प्रतिष्ठा करायी जायेगी। साथ ही शिव मन्दिर का जीर्णोद्धार हुआ है। जिसके तहत आगामी 23 अप्रैल को आचार्य अभिषेक द्विवेदी अजीतमल औरैया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा शुभारम्भ व 24 अप्रैल को मूर्ति भ्रमण व महास्नान तथा 25 अप्रैल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूजन, प्रसाद वितरण का आयोजन सम्पन्न होगा।

