आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर तहसील के सामने गुरुवार देर शाम एक कार और आलू से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार के परखचे उड़ गए और उसमें सवार मैनपुरी के करहल चौराहा निवासी 32 वर्षीय आदित्य यादव और पॉवर हाउस के पास रहने वाले कोल्ड स्टोरेज मालिक आदित्य कुमार चंदेल गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब आलू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक हाईवे कट पर आ गई, जिससे कार उससे टकरा गई। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा।
क्षेत्र में कचौरा घाट बाईपास मार्ग पर भोगनीपुर गंग नहर पुल के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी श्याम सुंदर यादव की कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
शुक्रवार दोपहर के समय झारखंड से भी एक अन्य सड़क दुर्घटना की सूचना मिली, जिससे हाईवे पर यातायात सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।