गांव नगला वर के विकास की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर युवक को बंधक बनाकर पीटने का आरोप था, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
घटना 20 फरवरी की रात की है, जब गांव नगला पीते की एक युवती ने विकास को फोन कर घर बुलाया। जब वह वहां पहुंचा तो परिजनों ने उसे घर के अंदर बंद कर दिया और बेरहमी से पीटा। गंभीर रूप से घायल विकास की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
इकदिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी नगला पीते निवासी सुरेशचंद्र शर्मा पुत्र शिवदयाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।