जिले में अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बलरई थाना क्षेत्र के गांव नगला सलहदी में बुधवार रात पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई।
खनन अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में जसवंतनगर थाना पुलिस की टीम ने रात करीब एक बजे पानी की टंकी के पास छापा मारा। छापेमारी की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए। हालांकि, अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे वाहन जब्त कर लिए गए।
इस क्षेत्र में काफी दिनों से अवैध खनन चल रहा था। स्थानीय लोगों ने इस अवैध गतिविधि की शिकायत जिलाधिकारी (डीएम) अवनीश राय से की थी। शिकायत के बाद डीएम ने सीओ नागेंद्र चौबे को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब अवैध खनन में लिप्त लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
खनन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों को थाने में खड़ा कराया गया है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है।