एक महीने पहले भरथना-ऊसराहार मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल वैन चालक की मौत के बाद अब उसके पिता ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना 22 फरवरी की रात साढ़े 10 बजे की है, जब थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव नगला लक्षी निवासी 25 वर्षीय दिशांत कुमार अपनी वैन से भरथना से अपने मौसेरे भाई अजय और तीन बच्चों के साथ गांव लौट रहा था। रास्ते में गांव चंद्रपुरा के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी वैन को टक्कर मार दी, जिससे वैन क्षतिग्रस्त हो गई और दिशांत गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के एक महीने बाद, अब मृतक के पिता सुरेशचंद्र ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।