Thursday, April 3, 2025

त्यौहार आपसी प्रेमभावना व सौहार्द के प्रतीक- अजय यादव (चैयरमैन)

Share This

 त्यौहार आपसी प्रेमभावना व सौहार्द के प्रतीक होते हैं। जिन्हें पूरे उत्साह व उमंग के साथ अपनों के बीच मनाना चाहिये तथा परस्पर एक-दूसरे के साथ इनकी खुशियां बांटनी चाहिये।

उक्त बात रविवार को कस्बा के मुहल्ला आजाद रोड स्थित हनीहोम गेस्ट हाउस में बतौर अतिथि पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू ने कही। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल भरथना के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान अध्यक्ष विमल पोरवाल बण्टी ने पालिकाध्यक्ष  अजय यादव सहित प्रभारी निरीक्षक अपराध अरिमर्दन सिंह, व्यापार मण्डल इटावा के जिला महामंत्री सदाशिव श्रीवास्तव व व्यापार मण्डल जिला स्तरीय पदाधिकारियों व स्थानीय संरक्षकगणों का माल्यार्पण व पट्टिका पहनाकर स्वागत सम्मान किया। वहीं मौजूद व्यापारियों ने संगीतकार राजू फाइटर व उनकी टीम द्वारा संगीतमयी ध्वनियों पर प्रस्तुत किये गये भजनों, फिल्मी गीतों के बीच पुष्प होली खेलकर व एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनायें दीं। होली मिलन समारोह के दौरान प्रभाकर गुप्ता, दिवाकान्त शुक्ला, मंगल सिंह भदौरिया, अखिलेश पोरवाल, इमरान खान, अजय पोरवाल बॉबी, सुमित गुप्ता, चेतन पोरवाल, सीटू गुप्ता, नवनीत गुप्ता, अमित गुप्ता, गिरीश शुक्ला, सभासद सुशील पोरवाल नानू, सुशान्त उपाध्याय, बृजेंद्र शुक्ला, राधेश पाण्डेय, अतुल गुप्ता, मनीष गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाह, सौरभ दुबे, गोविंद वर्मा सहित कई व्यापारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स