थाना क्षेत्र के नगला दलप ओवर ब्रिज पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे और 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया और गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जमकर हंगामा किया।
हादसे के विरोध में भीड़ ने जमकर पथराव किया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव किया, जिसमें एक स्थानीय पत्रकार घायल हो गया। हालात को काबू में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
मौके पर पहुंचे सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों की समझाइश के बाद भीड़ को शांत कराया गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।