होली के मौके पर दिल्ली से अपने घर आए 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान करन मिश्रा के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार, करन 13 फरवरी की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था। शाम करीब 4 बजे उसका एक दोस्त एंबुलेंस में करन को लेकर घर पहुंचा और परिजनों को बताया कि लौहण्णा चौराहे पर करन का एक्सीडेंट हो गया है।
गंभीर रूप से घायल करन को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान करन की मौत हो गई। परिजनों ने करन की मौत पर संदेह जताया है और मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और मामले की जांच में जुट गई है।