भरथना। कस्बे के मुहल्ला पुराना भरथना निवासी उचित यादव ने एसएससी सीजीएल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 503वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ ही उनका चयन भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्शन ऑफीसर के पद पर हुआ है। उनकी इस सफलता से परिवार, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
करीब 21 वर्षीय उचित यादव, जो शिवराज सिंह यादव के पुत्र हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय निरंतर प्रयास और आत्मविश्वास को दिया है। उन्होंने बताया कि सही दिशा में मेहनत करने से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनके पिता एक कृषक हैं, जबकि माता नीता देवी गृहिणी हैं। बड़े भाई अंकुर यादव और बड़ी बहन प्रिया यादव ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और सकारात्मक सोच अपनाने की सीख दी।
उचित यादव की इस सफलता से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। इष्टमित्रों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयां दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी उनके घर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दीं और इस उपलब्धि पर गर्व जताया।
इस सफलता के बाद उचित यादव ने युवाओं को संदेश दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि सही दिशा में प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। उनके इस प्रेरणादायक सफर से क्षेत्र के अन्य युवा भी प्रेरित हो रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं।