राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राजेंद्र यादव के निधन पर स्वयंसेवकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सरस्वती शिशु मंदिर राजागंज में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में संघ के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें स्मरण किया।
जिला संघ चालक राजेंद्र यादव का हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर से संघ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह बिहारी, जिला प्रचारक शिवम, वेद प्रकाश, अजय, अश्वनी, विनोद, उमा शंकर और खंड कार्यवाह देवेश सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि राजेंद्र यादव ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्रहित और समाजसेवा को समर्पित किया। वे संघ की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे। उनके योगदान और सेवाभाव से स्वयंसेवकों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी।
संघ कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि संघ परिवार उनकी स्मृतियों को हमेशा संजोकर रखेगा और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।