जसवंतनगर। पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के दुखद निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में शामिल पत्रकारों में प्रेम कुमार शाक्य, प्रचार मंत्री राजीव कुमार गुप्ता, सुशील कांत, मनोज कुमार, लालमन बाथम, राहुल यादव, शैलेंद्र प्रजापति, तुलसीदास शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकारों ने इस घटना की कठोर निंदा करते हुए सरकार से मांग की कि भविष्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए।