जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर थाना बक़ेवर एवं थाना जसवंतनगर में आयोजित समाधान दिवस में हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने वहां मौजूद लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनकी शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
समाधान दिवस के आयोजन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही हल करना और प्रशासनिक सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाना रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, जिनमें ज्यादातर मामले जमीन विवाद, पानी की समस्या और अन्य प्रशासनिक मुद्दों से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द और पारदर्शी तरीके से हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी इस अवसर पर कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और शिकायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस आयोजन से स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।