थाना क्षेत्र के परमानंद आश्रम के पास नेशनल हाईवे की सर्विस रोड पर शुक्रवार दोपहर एक कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक सीएनजी भरवाने के लिए गाड़ी मोड़ रहा था।
बिरारी निवासी रविंद्र कुमार, डिंपी और हरिश्चंद्र बाजार से खरीदारी कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे सर्विस रोड पर पहुंचे, औरैया की ओर जा रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
कार चालक यशोदानगर निवासी पंकज ने बताया कि वह अपनी कार सीएनजी डलवाने के लिए सर्विस रोड पर मोड़ रहा था, तभी यह हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है। हादसे के कारण सर्विस रोड पर कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।