सीओ नागेंद्र चौबे ने पुलिस की लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तीन पीआरबी (पुलिस रिस्पांस वाहन) को एक ही स्थान पर खड़ा पाया, जिससे उन्होंने इसे जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ मानते हुए तैनात पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा।
सीओ ने मौके पर ही उच्चाधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी और सख्त लहजे में कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में सभी पीआरबी वाहन अपने निर्धारित गश्त पॉइंट पर ही तैनात रहें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सके।
इस चेतावनी के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।