थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला रानीनगर निवासी विंकल और गांव खिरिया निवासी अनिल कुमार को विवाद करने पर पुलिस ने हिरासत में लिया है।
थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों व्यक्तियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे क्षेत्र में अशांति फैलने की आशंका थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और शांति भंग की धारा में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता या दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि दबंगई और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

