गांव मुकुटपुर के संदेश कुमार और प्यारे लाल सोमवार सुबह महेवा से सब्जी लेकर ई-रिक्शा से अहेरीपुर जा रहे थे। इसी दौरान निवाड़ी कला मार्ग पर मुकुटपुर के सामने तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महेवा पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद बाइक सवार मौके पर ही अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया।