जिले के कटे खेड़ा गांव में एक व्यक्ति के साथ 91 लाख रुपये की जमीन खरीद में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि जून 2024 में कचीस रोड पर एक प्लॉट का 91 लाख रुपये में बैनामा कराया था। लेकिन बाद में उसे पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया था, वह पहले से ही कोर्ट में विवादित थी। बैनामा करते समय इस कानूनी विवाद की कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
आरोप है कि प्लॉट बेचने वालों ने धोखाधड़ी करते हुए यह जमीन किसी और के नाम बैनामा कर दी। जब आशीष कुमार को इस जालसाजी का पता चला और उसने इसका विरोध करते हुए अपनी रकम वापस मांगी, तो आरोपियों ने उसे धमकाया। आशीष का कहना है कि विरोध करने पर उसे साफ शब्दों में धमकी दी गई कि न तो उसे उसकी रकम मिलेगी और न ही प्लॉट पर कोई अधिकार रहेगा। इस घटना से पीड़ित काफी डरा हुआ है और न्याय की उम्मीद में प्रशासन से मदद की अपील कर रहा है।