थाना क्षेत्र के गांव ददोरा में शुक्रवार देर रात घरेलू विवाद से परेशान होकर 24 वर्षीय संध्या ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
संध्या के पति सुनील कुमार और परिजनों के अनुसार, वह कुछ दिनों से पारिवारिक तनाव में थी। शुक्रवार की रात उसने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब परिजनों को इस घटना का पता चला तो वे उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि गृहक्लेश की असली वजह क्या थी।