सैफई थाना पुलिस ने घेराबंदी कर करहल की गिहार कॉलोनी में रहने वाले आशीष को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद की है। थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाकर क्षेत्र में फोर्स के साथ घेराबंदी की और उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी की नकदी बरामद की गई, जिसे उसने हाल ही में अंजाम दिए गए अपराध के दौरान चुराया था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि चोरी से जुड़ी अन्य जानकारियां भी सामने आ सकें।पुलिस का कहना है कि आशीष के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से चोरी की वारदातों में संलिप्त रहा है। उसके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में अपराध रोकने के लिए ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।