भरेह गांव को असेवा और औरैया से जोड़ने वाले यमुना नदी के पांटून पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। पुल न होने की वजह से शिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक भारेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित मेले में औरैया जिले के करीब दो दर्जन गांवों के श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे थे। अब पुल के निर्माण से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
पुल निर्माण कार्य में जुटे रामनरेश निषाद ने बताया कि पुल को जल्द से जल्द तैयार किया जाएगा, ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के भारेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंच सकें। उन्होंने बताया कि पुल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है और सोमवार तक इसे पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने पुल निर्माण शुरू होने पर संतोष जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल शिवरात्रि के समय यह पुल अस्थायी रूप से बनाया जाता है, लेकिन यदि यहां स्थायी पुल का निर्माण हो जाए तो हजारों लोगों को सालभर सुविधा मिल सकती है।