इन दिनों रबी फसल की सिंचाई का समय चल रहा है, लेकिन बिजली संकट किसानों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। ग्रामीण फीडर बंद होने के कारण नलकूप लाइनें ठप पड़ी हैं, जिससे किसान परेशान हैं और अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।
क्षेत्र के हनुमंतपुरा सबस्टेशन से लगभग 50 गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। यहां पांच एमबीए के ट्रांसफार्मर से सोनेपुरा ग्रामीण व नलकूप, पिपरौली गढ़िया तीन नलकूप फीडर संचालित किए जाते हैं। हालांकि, क्षेत्र में करीब 3,500 घरेलू कनेक्शन और 160 से अधिक नलकूप कनेक्शन हैं, जिससे लोड बढ़ने के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है।
बिजली की इस अनियमितता के चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नलकूप कनेक्शन होने के बावजूद उन्हें सिंचाई के लिए जूझना पड़ रहा है। किसानों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है, ताकि उनकी फसलें प्रभावित न हों। प्रशासन से जल्द समाधान की उम्मीद की जा रही है।