उदी। बाह मार्ग पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पछांयगाव थाना क्षेत्र के ग्राम पछांयगाव चौराहा निवासी विकेश (20) बुधवार शाम कस्बा उदी मोड़ चौराहे से बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाह मार्ग स्थित उधन्नपुरा गांव के पास पहुंचा, तभी आगरा की ओर से आ रही कार का अचानक टायर फट गया। टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और सामने से आ रही विकेश की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
इस हादसे में विकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।