थाना सैफई पुलिस हरचन्दपुरा तिराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान नगला बिहारी की ओर से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने बाइक सवार को रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने बाइक को मोड़कर भागने की कोशिश की। इस दौरान बाइक असंतुलित हो गई और पीछे बैठा एक व्यक्ति नीचे गिर पड़ा। गिरते ही वह खेतों की ओर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। वहीं, बाइक चला रहा दूसरा युवक मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए संदिग्ध की तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की बाइक और कुछ नकदी बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित बताया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और फरार हुए दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना सैफई पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।