भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- कैम्ब्रिज मांटेसरी प्रीस्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। सभी कक्षाओं के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस आयोजन का भरपूर आनंद लिया।
समापन समारोह के अवसर पर बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी खेलों में शामिल किया गया। ‘ग्रैब द बॉल’ और ‘नीडल रेस’ जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं ने बच्चों और माता-पिता दोनों को आनंदित कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाए मुस्कान, अदीबा, निकिता, त्रप्ति, असरा, वंशिता, अर्बिया ने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। वहीं विद्यालय निदेशक अंकित यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।