जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित प्रमोद कुमार, निवासी गदालोट (ककराई) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, प्रमोद कुमार ने अपनी जमीन बेची थी और 20 फरवरी को उसी जमीन की पैमाइश हो रही थी। इसी दौरान उसका भतीजा मोहित कुमार वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि मोहित ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने तहरीर में यह भी बताया कि नामजद आरोपी, उसका भाई और पिता पहले भी उसे जान से मारने का प्रयास कर चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

