कस्बे के बिजली घर के पास सोमवार सुबह बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली घर के पास रहने वाले श्याम विहारी (बुजुर्ग) सुबह 10 बजे पैदल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
बाइक पर गांव बरेला निवासी अभिषेक भदौरिया और उनके दोस्त रघुराज सिंह सवार थे। टक्कर के बाद उनकी बाइक भी अनियंत्रित होकर गिर गई और दोनों युवक भी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने दोस्त के साथ दवाई लेने के लिए घर से निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां उनका इलाज जारी है।