कोतवाली परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता से जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना देता है तो उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की मौजूदगी और तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जनता से आगामी त्योहार महाशिवरात्रि, पवित्र रमजान और होली को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।
सीओ अतुल प्रधान ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। उन्होंने ग्रामीण अंचलों से आए ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अराजक तत्वों एवं अवैध मादक पदार्थ, विशेषकर शराब बनाने वालों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।
इस दौरान कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों से त्योहारों से संबंधित संभावित चुनौतियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा जनता से उनके सुझाव भी लिए।