Friday, April 4, 2025

पीस कमेटी की बैठक संपन्न, पुलिस ने जनसहयोग की अपील की

Share This

कोतवाली परिसर में रविवार को आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता से जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना देता है तो उसकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान की मौजूदगी और तहसीलदार राजकुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जनता से आगामी त्योहार महाशिवरात्रि, पवित्र रमजान और होली को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई।

सीओ अतुल प्रधान ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। उन्होंने ग्रामीण अंचलों से आए ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि अराजक तत्वों एवं अवैध मादक पदार्थ, विशेषकर शराब बनाने वालों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें।

इस दौरान कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने उपस्थित लोगों से त्योहारों से संबंधित संभावित चुनौतियों और व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा जनता से उनके सुझाव भी लिए।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स