थाना क्षेत्र कीछोला निवासी 35 वर्षीय विधवा बहू बीते 11 फरवरी की सुबह अपनी सास से यह कहकर घर से निकली थी कि वह भरथना ब्लॉक कुंवरा जा रही है। लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग चिंतित हो गए।
काफी तलाश करने के बाद भी जब पुत्रवधू का कोई सुराग नहीं मिला, तो सास ने थाने पहुंचकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि परिवार ने कई जगह खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापता महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है।

