पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मलाजनी में बुधवार को भव्य वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीईओ गिरीश कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ एसआरजी संजीव कुमार, मीनाक्षी पांडेय, डायट मेंटर मनोज यादव, राजेंद्र यादव, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य, एसएमसी अध्यक्ष विनीता सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विशुन सिंह कुशवाहा और एसआरजी संजीव कुमार चतुर्वेदी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस अवसर पर एआरपी जितेंद्र यादव, शमसुद्दीन, नीरज बाबू, बिंदवती, राजन श्री, बैकुंठी देवी, रीना, पुष्पा, विजय कुमारी, ममता, शीतला समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, गीत और नाट्य अभिनय शामिल रहा। शिक्षकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वार्षिकोत्सव के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।