बढ़पुरा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय खेड़ा महाराजपुर में बुधवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभासद नीलम एवं विद्यालय की पूर्व प्रधानाध्यापक रमा बाजपेई ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने सरस्वती वंदना पर आकर्षक नृत्य कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, जिससे उनके उत्साह में और वृद्धि हुई।
कार्यक्रम में एआरपी शैतान सिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण, गायत्री शंखवार, रश्मि वर्मा, विरोनिका, कांति देवी, कंबोदिनी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विद्यालय के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।