मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ जब ब्रेक फेल होने के कारण एक ट्रक पुलिया पर बैठी तीन महिलाओं को टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में घायल महिलाओं की पहचान शिमला पत्नी फूल सिंह, कुंतेश पत्नी स्वर्गीय साहब सिंह और कमलेश कुमारी पत्नी वीर सिंह के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि घायल होने वाली तीनों महिलाएं राजस्थान की रहने वाली हैं। ये महिलाएं कुंभ स्नान के बाद जसवंतनगर के सराय भूपत के पास एक पुलिया पर बैठी हुई थीं, तभी यह हादसा हो गया।
तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। सीओ नागेंद्र चौबे ने बताया कि हाईवे किनारे पुलिस द्वारा कुंभ स्नान के लिए आने-जाने वाले यात्रियों को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।