भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658): आधा सैकड़ा से अधिक दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शनिवार को मिडिल स्कूल प्रांगण में शुभारंभ हो गया। जिसमें विभिन्न जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आदर्श वालीबाल क्लब भरथना के तत्वाधान में आधा सैकड़ा से अधिक समाजसेवियों की स्मृति में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता व बैट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर अतिथि पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का व चेयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद विभिन्न जनपदों से आई टीमों के खिलाड़ियों ने अपना रोमांचक प्रदर्शन किया।
इस मौके पर आदर्श वालीबाल क्लब के अध्यक्ष सुखराम सिन्धी, मोहित यादव, मुकेश यादव, अरविन्द यादव, रवि यादव, नकुल यादव, विनय यादव सहित कई खेलप्रेमियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

