मंगलवार शाम भरथना रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। कानपुर से इटावा की ओर जा रही मेमू ट्रेन की चपेट में आने से युवक का बायां हाथ कट गया। हादसा होते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी, जिससे मौके पर मौजूद रेल सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों ने त्वरित कार्रवाई की।
घायल युवक की पहचान राजेश महतो (38) निवासी बरकेडंडी, थाना माल रोड, जिला रामगढ़, झारखंड के रूप में हुई है। सुरक्षाकर्मियों और यात्रियों ने तुरंत उसे पटरी से उठाकर प्लेटफॉर्म पर लाया और एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल के भतीजे गोपाल महतो ने बताया कि वे दो दिन पहले कुंभ मेले में स्नान कर वापस लौट रहे थे। भरथना के एक गांव में रिश्तेदार से मिलने के लिए वे भरथना रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। इसी दौरान चाचा राजेश का पैर फिसल गया, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनका हाथ कट गया।

