आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर नगर के ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई।
फर्रुखाबाद थाना कोहनाह के गांव वंगसपुर निवासी मोहम्मद सईद सिद्धिकी (45) सोमवार को अपनी बाइक से औरैया से इटावा आ रहे थे। जब वह इकदिल के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही स्कार्पियो कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सईद सिद्धिकी सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कार में दिल्ली के सफदरगंज के मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी राजीव तोमर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद अपने परिवार के साथ लौट रहे थे, तभी उनकी कार का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। उनका कहना है कि बाइक अनियंत्रित हो गई थी, जिसके कारण कार का संतुलन टूट गया और दुर्घटना घटी।हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक और स्कार्पियो को रोड से हटवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।