थाना पुलिस ने सोमवार तड़के एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं, जिससे इलाके में सुरक्षा को लेकर खलबली मच गई है।
प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने बताया कि उप निरीक्षक राजकुमार गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश कैस्त गांव के समीप खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की और युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने अपना नाम रिहान बताया, जो कि कैस्त गांव का निवासी है। तलाशी के दौरान रिहान की जेब से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, रिहान के खिलाफ थाना जसवंतनगर में पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने रिहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।