भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा कस्बा के मुहल्ला पुराना भरथना में संचालित महात्मा गाँधी पब्लिक स्कूल में निःशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। जिसके चलते नगर व क्षेत्र के इच्छुक महिला-पुरूष अभ्यर्थी उक्त प्रशिक्षण में अपना पंजीकरण करवाकर निःशुल्क योग प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के निर्देश पर संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव व अपर मुख्य सचिव भाषा विभाग जितेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 66 निःशुल्क योग केन्द्रों के शुभारम्भ के क्रम में सोमवार को केन्द्राध्यक्ष/प्रबन्धक सुरेन्द्र सिंह पाल ने योग प्रशिक्षक अमित मिश्रा व प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर तिलक वन्दन, पुष्पांजलि व दीप प्रज्जवलित करके किया। उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए योग प्रशिक्षक अमित मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार हम नई-नई बीमारियों का सामना कर रहे हैं, इनसे बचाव के लिए हमें शुद्ध खानपान के साथ-साथ प्रतिदिन योग करना परमावश्यक है। इस मौके पर प्रदीप मिश्रा, रामप्रकाश यादव, रोशनी वर्मा, जया शुक्ला, राजीव तिवारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

