जसवंतनगर: प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप रविवार रात को नेशनल हाईवे पर मलाबनी नहर के पास खंदी में गिर गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के समय गाड़ी में लक्ष्मी (50), उनके पति भंवर सिंह (55), सरोज सेन (50), उनके पति अरुण सेन (65), मंजू (40), गाड़ी चालक केशव सिंह (50), नीलम (48) पत्नी चंदकांत और किरण (45) पत्नी स्व. अशोक कुमार सवार थे। यह सभी श्रद्धालु अपने गांव सीकर के सावली से बोलेरो गाड़ी में महाकुंभ के लिए निकल पड़े थे।
गाड़ी के स्टीयरिंग फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी नेशनल हाईवे से उतरकर खंदी में गिर गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी भेजा।
सीएचसी में उपचार के बाद, घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की पुष्टि करने का प्रयास कर रही है।