निवाड़ीकला: ग्राम इंद्रावखी में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सिस्टम (NQAS) के निर्धारित मानकों के तहत बारीकी से निरीक्षण किया। इस टीम में चंडीगढ़ से आए डॉ. सुनील कुमार शर्मा और दिल्ली से आए सुनील कुमार शामिल थे।
टीम ने उपकेंद्र का पूरी तरह से निरीक्षण किया और विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच की। निरीक्षण के दौरान दवा का स्टॉक, पैथोलॉजिकल जांच रिकॉर्ड, बेगा टीकाकरण, परिवार कल्याण, बायो मेडिकल सुविधाओं जैसी बारीकियों की जांच की गई।
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. गौरव त्रिपाठी, डॉ. रहीसुद्दीन, प्रदीप कुमार, अभिषेक तिवारी, रीता सरहिया और सुमन भी उपस्थित थे। सभी ने टीम को उपकेंद्र की कार्यप्रणाली और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी।