भरथना कस्बे के मोहल्ला बृजराज नगर स्थित मां गायत्री स्कूल वाली गली में रविवार शाम करीब 3 बजे एक निर्माणाधीन मकान की भारी-भरकम दीवार पड़ोसी के मकान की ओर गिर गई। इस दुर्घटना में पड़ोसी परिवार के चार छोटे बच्चों समेत कुल पांच सदस्य मलबे में दबकर बुरी तरह घायल हो गए।


दीवार गिरने की तेज आवाज और मलबे में दबे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल घर की गृहस्वामिनी अंजली (24 वर्ष) पत्नी उत्तम कुमार को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जबकि कु. आरती (16 वर्ष) और कु. मिनी (18 वर्ष) पुत्री वीरेंद्र प्रताप, ध्रुव (3 माह) पुत्र उत्तम कुमार तथा कु. अवनी (3 वर्ष) पुत्री उत्तम कुमार का इलाज भरथना चिकित्सालय में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, क्राइम स्पेक्टर व प्रभारी इंचार्ज कोतवाली अरिवर्दन सिंह, कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज शमशुल हसन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ियों से सभी घायलों को उपचार के लिए भेजकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।


