भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भाजपा की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है। टिकैत ने किसानों के हित में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू न करने के लिए सरकार की आलोचना की और इसे किसानों के खिलाफ एक बड़ी साजिश बताया।
टिकैत ने सरकार द्वारा हाट पैठ बंद करने के फैसले को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इस फैसले से साढ़े चार करोड़ फुटकर दुकानदारों को नुकसान होगा और छोटे किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। उन्होंने भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि यह निर्णय किसानों की स्थिति को और भी खराब करेगा।
किसान नेता ने जोर देकर कहा कि देश को बचाने के लिए आंदोलन जरूरी है और किसी भी राजनीतिक पार्टी से उम्मीद रखना अब व्यर्थ है। उन्होंने किसानों से अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर लंदन जाने का आह्वान किया।