इकदिल। थाना बकेवर के गांव कुंदनपुर के रहने वाले सावन और उनके भाई अनमोल को पुलिस ने बुधवार दोपहर बिरारी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लोहे का सरिया, पेचकस और अन्य सामान बरामद किया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग किए जाने वाले थे।
प्रभारी निरीक्षक विक्रम चौहान ने बताया कि दोनों आरोपी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन उनकी योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी अपना मंसूबा पूरा नहीं कर पाए।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी तरह तैयार थे।