धनुआ गांव निवासी कमल प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 जनवरी की रात अज्ञात चोर उनके मकान के पीछे खड़ी ट्रॉली चुरा ले गए। कमल प्रकाश ने अपने स्तर पर काफी प्रयास किए और आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की, लेकिन ट्रॉली का कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद, परेशान होकर उन्होंने 3 फरवरी को थाना जसवंतनगर में चोरी की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया कि कमल प्रकाश की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।