इस बार चकरनगर क्षेत्र में सरसों की फसल से किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद है। ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न गांवों जैसे फूटाताल, कंधेशीधार, सहसों, सिरसा, कोला, रानीपुरा, सिंड़ौस, वंसरी, प्रेमकापुरा, टिटावली, विंडवाकला, सोनेपुरा, चौरेला, कुंदील, गनियावर सहित आधा सैकड़ा गांवों में सरसों की खेती का रकबा इस साल बढ़ा है।
कृषि विभाग के अनुसार, इस बार चकरनगर ब्लॉक में लगभग 4500 हेक्टेयर रकबे में सरसों की खेती की गई है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है। किसानों ने इस बार अधिक भूमि पर सरसों की बुआई की है, जिससे उन्हें अच्छी फसल की उम्मीद है। किसान सरसों के पौधों पर खिले पीले फूल देखकर बेहद खुश हैं और वे उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में उनकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा।