सैफई। रांची में 26 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित अंडर-19 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई के तीन खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से भाग लिया और शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता।
कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेद्र सिंह चौहान ने खिलाड़ियों पंकज सैनी, आयुष मिश्रा और हिमांशु यादव की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और उत्तर प्रदेश की टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम योगदान दिया।
खिलाड़ियों के प्रशिक्षक एमपी सिंह, डॉ. जिया उर्रहमान और रणधीर सिंह ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने अपनी कठिन मेहनत और समर्पण से यह सफलता हासिल की है, जो अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।