क्षेत्र के ग्राम सिंडौस में आगामी 15 तारीख को एक विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के पहलवान अपने दांव पेंच दिखाएंगे। इस दंगल का आयोजन क्षेत्र के लिए एक विशेष अवसर होगा, क्योंकि इसमें नामी पहलवानों के साथ-साथ स्थानीय पहलवान भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आयोजन के आयोजक ग्राम प्रधान सज्जन सिंह राजावत, किशन राजावत और पूर्व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र राजावत ने बताया कि इस दंगल का उद्घाटन प्रधान संघ जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह सेंगर द्वारा किया जाएगा। इस दंगल को लेकर ग्राम में तैयारियां जोरों पर हैं, और आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों की भी सक्रिय भागीदारी हो रही है।