शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाजसेवी किरण यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके की।
कार्यक्रम के दौरान विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना व हवन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य अमित यादव ने नए प्रवेश लेने वाले बच्चों का पट्टी पूजन कर उनके विद्या आरंभ संस्कार की विधि संपन्न कराई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि मानव जीवन में कुल 16 संस्कार होते हैं, जिनमें से विद्यारंभ संस्कार शिक्षा के प्रारंभ में विशेष भूमिका निभाता है। यह संस्कार शिशु के बौद्धिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।