भरथना। मोढी गांव निवासी विमल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अपने खिलाफ हुई मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की है। विमल ने बताया कि रविवार को पारिवारिक विवाद के चलते अमित कुमार और उसकी पत्नी ने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटा।
विमल कुमार का कहना है कि पारिवारिक मामलें को लेकर अमित कुमार और उसकी पत्नी ने उन्हें अपशब्द कहे और हाथापाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

