उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल ने इटावा जंक्शन को 14 जोड़ों ट्रेनों की सौगात दी है, जिससे यात्रियों को प्रयागराज महाकुंभ तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी। ये ट्रेने अलग-अलग तिथियों पर चलाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 02421/02422 सुबेदागंज दिल्ली सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी को प्रत्येक सोमवार 10 फरवरी से तीन मार्च तक चलाया जाएगा। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 02423/02424 सुबेदागंज मथुरा विशेष गाड़ी को 11 से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलाया जाएगा। वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को इटावा जंक्शन पर सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09725/09726 जयपुर-धनबाद-खातीपुरा विशेष गाड़ी आठ फरवरी से संचालित की जाएगी, जो धनबाद स्पेशल से होते हुए 12 बजकर 38 मिनट पर इटावा पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09601/09602 अजमेर-धनबाद-अजमेर विशेष गाड़ी 22 फरवरी को पांच बजकर 25 मिनट पर इटावा पहुंचेगी।
इसके अतिरिक्त, ट्रेन संख्या 04813/04814 भगत कोठी-पाटलीपुत्र ट्रेन को 5 फरवरी और ट्रेन संख्या 04815/04816 जोधपुर पाटलिपुत्र जोधपुर विशेष गाड़ी को 24 फरवरी को चलाया जाएगा। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 04721/04722 बीकानेर-पाटलीपुत्र बीकानेर विशेष गाड़ी को आठ और 15 फरवरी को चलाने की घोषणा की गई है।