सैफई। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की ओपीडी में सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा नियमों के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी और यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही, कार्यक्रम में उपस्थित मरीजों, मेडिकल और पैरामेडिकल छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सैफई, कौशल किशोर ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने नशे में वाहन न चलाने, ओवरस्पीड से बचने और हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग करने की अपील की। वहीं, सीओ सैफई पहुप सिंह ने तेज गति से वाहन न चलाने और ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. डॉ. पीके जैन, प्रतिकुलपति प्रो. डॉ. रमाकांत यादव, संकायाध्यक्ष डॉ. आदेश कुमार, कुलसचिव डॉ. चंद्रवीर सिंह, वित्त निदेशक जगरोपन राम, डॉ. आईके शर्मा, डॉ. सोमेंद्र पाल सिंह, डिप्टी एमएस इमर्जेसी डॉ. विश्वदीपक, डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ राजमंगल यादव और पैरामेडिकल के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।